पनवाड़ी पुलिस ने व्यावसायी से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले 3 को किया गिरफ्तार

11

महोबा थाना पनवाड़ी में वादी महेन्द्र राजपूत पुत्र सिद्ध गोपाल राजपूत द्वारा एक किता शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसके माध्यम से उन्होने बताया कि रात्रि 9.30 बजे व्हाट्सअप मैसेज व व्हाट्सअप कॉल के माध्यम से उनसे 05 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई व रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पनवाड़ी में मु.अ.सं. 16/24 धारा 386/387/506 भादवि व 67 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया उक्त घटना की जानकारी अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, को हुई तो प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत व्यावसायी से वार्ता की गई एवं तत्परता दिखाते हुए व्यावसायी की सुरक्षा के पर्याप्त बन्दोबस्त करते हुए उनकी सुरक्षार्थ पुलिस कर्मी उपलब्ध कराये गये साथ ही फिरौती की मांग करने वाले अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने के लिये श्री सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक व सुश्री हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में सर्विलांश टीम की मदद लेते हुए यशवंत सिंह यादव, निरीक्षक अपराध थाना पनवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। निरीक्षक अपराध यशवंत सिंह यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम थाना पनवाड़ी में पंजीकृत मु0अ0सं0 16/2024 धारा 386/387/506 भादवि व 67 आईटी एक्ट में प्रकाश में आये अभियुक्तों की तलाश में सुरागरसी पतारसी में मामूर थे कि ग्राम नकरा तुर्रा मोहार मोड़ पर मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि तीन व्यक्ति राठ रोड पर खड़े होकर आपस में फिरौती के पैसे लेने की बातचीत कर रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस टीम पहुंची, पुलिस बल को देख सभी अभियुक्त भागने का प्रयास किये। जिस पर घेर कर 3 नफर अभियुक्तों क्रमशः चन्दन अहिरवार पुत्र दिलीप कुमार निवासी ग्राम पठा ढकरवारा थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी अवधेश कुमार पुत्र कालीचरन अहिरवार निवासी ग्राम मड़ैइन भगवन्तपुरा थाना गरौठा जनपद झांसी व.विमल प्रजापति पुत्र गंगाचरन प्रजापति निवासी ग्राम सुबेदार का पूरवा थाना थरियांव जनपद फतेहपुर को हिरासत में लिया गया। सभी अभियुक्तगण थाना में पंजीकृत मु0अ0सं0 16/2024 धारा 386/387/506 भादवि व 67 आईटी एक्ट में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त थे। इनके कब्जे से 04 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं, जिनसे फिरौती की घटना कारित की गई थी। इनका एक साथी नीरज फरार चल रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करत हुये मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण चन्दन अहिरवार पुत्र दिलीप कुमार निवासी ग्राम पठा ढकरवारा थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी अवधेश कुमार पुत्र कालीचरन अहिरवार निवासी ग्राम मड़ैइन भगवन्तपुरा थाना गरौठा जनपद झांसी विमल प्रजापति पुत्र गंगाचरन प्रजापति निवासी ग्राम सुबेदार का पूरवा थाना थरियांव जनपद फतेहपुर।
बरामदगी का विवरणः-
अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 04 अदद मोबाइल फोन बरामद।
गिरफ्तार करने वाली टीम निरीक्षक अपराध यशवंत सिंह यादव का0 राहुल कुमार 3. का0 धीरज कुमार।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click