पागल प्रेमी ने प्रेमिका को बदनाम करने के लिए उसके साथ खिंचवाए गए फोटो के पोस्टर बनवा किया होर्डिंग कांड

836

सलोन,रायबरेली।बेपनाह प्यार और इश्क के जुनून में पागल पागल प्रेमी ने प्रेमिका को बदनाम करने के लिए उसके साथ खिंचवाए गए फोटो के होर्डिंग बनवा कर जगह-जगह प्रेमिका का आपत्ति जनक पोस्टर लगाना शुरू कर दिया।यही नही बौखलाए प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की अश्लील तस्वीरें साेशल मीडिया पर वायरल कर दी।जिसके बाद युवती के परिजनों ने सीओ सलोन विनीत सिंह को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।सीओ के निर्देश पर आरोपी युवक के विरुद्ध सलोन पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।एक शादी में हुई मुलाकात प्यार में बदली और फिर नफरत कुछ इसकदर हावी हुई कि जिसे दिलो जान से चहा अब उसको बदनाम करने की ठान ली।घटना सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा धरई गांव का है।जानकारी के मुताबिक पूरे मंशा मजरे किठावा की रहने वाले सूरज पुत्र राम निहोर सरोज की मुलाकात कोडरी गांव की रहने वाली 18वर्षीय युवती से तीन महीने पूर्व एक शादी में हुई थी।दोनो का प्यार उसी दिन परवान चढ़ा।और दोनों एक दूसरे से रोज मिलने लगे।इसी बीच प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक फ़ोटो खीच कर उसे अपने फोन गैलरी में सेव कर लेता था।परिवार में विवाद होने पर दो महीने पहले लड़की ने युवक से बातचीत बंद कर दी। इसके बाद युवक ने संपर्क करने का काफी प्रयास किया, लेकिन युवती ने साफ इंकार कर दिया। आरोप है कि इससे बौखलाए युवक ने परेशान करना शुरू कर दिया। गांव से बाजार आते-जाते समय युवक रोक लेता तथा अभद्रता करता। दो दिन पहले उसने गांव व रास्ते में पोस्टर चिपका दिया।पोस्टर में अपनी और युवती का आपत्तिजनक फ़ोटो लगाकर होली की बधाई देते पोस्टर लगाया गया है।युवक की रोज रोज की मानसिक प्रताड़ना से तंग युवती रविवार को क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुँच गई।घटना की आपबीती सीओ से बताई।तहरीर में युवती ने जान से मारने की धमकी और युवक द्वारा छेड़छाड़ करने की बात भी कही गई है।जिसके बाद सलोन पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया।सीओ विनीत सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है।कोतवाली इंचार्ज सुरेश सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्घ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।युवक के तलास में दबिश दी गई।लेकिन वो फरार है।जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जायेगा।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click