पी डी ए का केक काटकर 101 वर्ष की बुजुर्ग महिला का मनाया जन्मदिन

878

समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने विधानसभा बीकापुर क्षेत्र के ग्राम सभा पातूपुर में पहुंचकर 101 वर्ष की बुजुर्ग महिला से PDA का केक कटवा कर धूमधाम से मनाया जन्मदिन, जीवन में पहली बार जन्मदिन का केक काटते हुए बुजुर्ग महिला के आंखों में छलक आए आंसू।

पंडित समरजीत ने कहा जब से हमारे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश भैया जी ने जब से PDA का नारा दिया है तब से पूरे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे भारत में गांव-गांव गली, गली चौराहों पर गरीबों के यहां हर कार्यक्रम में PDA का जश्न मनाया जा रहा है।माताओ, बहनों और भाइयों तथा बुजुर्गों को PDA ही सम्मान दिलाने का काम कर रहा है देश बचाओ, संविधान बचाओ के नारे को PDA के द्वारा ही बचाया जा सकता है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

878 views
Click