चिकासी थाने के उपनिरीक्षक को अति उत्कृष्ठ सेवा पदक से सम्मानित

2276

सरील, हमीरपुर। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अति उत्कृष्ठ सेवा पदक वर्ष 2021 हेतु चयन में गुरुवार को हमीरपुर पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने चिकासी थाने में तैनात उपनिरीक्षक कल्बे अब्बास खां को पुलिस अधीक्षक कार्यालय हमीरपुर में अति उत्कृष्ट सेवा पदक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

  • एमडी प्रजापति
2.3K views
Click