फिरोज गाँधी इन्स्टीट्यूट ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने के लिए पुरुस्कृत

रायबरेली – फिरोज गाँधी इन्स्टीट्यूट ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नोलोजी,रायबरेली को टाइम्स ग्रुप द्वारा आयोजित अभियांत्रिकीय शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने के लिए संस्थान को पुरुस्कृत किया गया। संस्थान के मीडिया प्रभारी राजीव वर्मा ने बताया कि संस्थान के निदेशक डा.आर.पी.शर्मा ने इस पुरुस्कार को लखनऊ स्थित होटल फॉरचून पार्क बीबीडी में आयोजित कार्यक्रम में आशुतोष टंडन ’ गोपाल जी’, शहरी विकास, शहरी रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री , उत्तर प्रदेश, द्वारा प्राप्त किया। कार्यक्रम में शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों जैसे इंजीनियरिंग, प्रबन्धन, चिकित्सा आदि में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली संस्थाओं को पुरुस्कृत किया गया एवं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर परिचर्चा की गई। परिचर्चा में निदेशक डा.आर.पी.शर्मा सहित अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविध्यालय के कुलपति डा.ए.के.सिंह, संजय गांधी पी.जी.आई के डा.के.एन.गुप्ता एवं लखनऊ विश्वविध्यालय की डा. निशी पांडेय आदि ने प्रतिभाग किया। संस्थान के पुरुस्कृत होने पर छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने गौरवपूर्ण बताया तथा हर्ष व्यक्त किया।

दुर्गेश सिंह चौहान

contact or whatapp@9455511560

Click