बच्चो में निमोनिया से बचाव के लिए बहुउपयोगी है पीसीवी वैक्सीन

8

रिपोर्ट – मोजीम खान

अमेठी-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई पर गुरुवार के दिन पीसीवी वैक्सीन के टीकारण कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने फीता काटकर किया ।विधायक ने वैक्सीन को मासूम बच्चों के लिए बहुत उपयोगी बताते हुए ग्रामीण क्षेत्र की जनता से अपील किया है कि वे अपने बच्चों को अवश्य लगवाएं यह स्वास्थ्य मिशन का एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है। विधायक श्री सिंह ने पीसीवी वैक्सीन जो कि बच्चों को लगनी है इसके लिए उन्होंने सबसे पहले वैक्सीन रखने वाले स्थल फ्रिज, एसी व साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया तथा रखरखाव पर संतुष्टि प्रकट करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अभिषेक शुक्ला की सराहना भी की उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व कर्मचारियों को यह निर्देशित किया है कि उक्त वैक्सीन को जन-जन तक लगाने के लिए जागरूकता अभियान गांव गांव में जरूर चलाएं। इस अवसर पर तिलोई के ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने हेल्थ वर्करों से अपील किया है कि वह टीकाकरण के समय साफ सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें । पीसीवी वैक्सीन के बारे में जानकारी देते हुए सीएचसी के अधीक्षक डॉ0 अभिषेक शुक्ला ने बताया कि सरकार का राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है पीसीवी वैक्सीन मासूम बच्चों को निमोनिया से जहां बचाता है वही दिमागी बुखार व कान के में होने वाले इन्फेक्शन में भी बहुत ही बचाव का कारगर वैक्सीन है । डॉ0 शुक्ला ने बताया की डायरिया और निमोनिया 5 वर्ष तक के बच्चों की मृत्यु का प्रमुख कारण होता है अब निमोनिया से बच्चों को बचाने के लिए न्यूमोकोकल वैक्सीन सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों पर निः शुल्क लगाई जाएगी तथा नियमित टीकाकरण का चौथे चरण का शुभारंभ आज हो रहा है जो उत्तर प्रदेश के 56 जिलों में किया गया है जिसमें अमेठी जिला शामिल है। उन्होंने कहा है कि हम बहुत ही कोविड-19 के अनलॉक थर्ड को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण का कार्यक्रम हेल्थ वर्करों से करवाएंगे तथा इस पर अपनी कड़ी निगरानी भी रखेंगे।

Click