बांदा की चार ग्राम पंचायतों में 76.98 प्रतिशत वोट पड़े

5

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

बांदा– जिले में रिक्त पड़ी चार ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए। नरैनी क्षेत्र के पल्हरी गांव में 80.75 प्रतिशत वोट पड़े। यहां 2592 मतदाताओं में 2093 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बड़ोखर खुर्द क्षेत्र के पचुल्ला ग्राम पंचायत में 84.04 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 1109 मतदाताओं में 932 वोटरों ने अपने वोट डाले। महुआ क्षेत्र के रिसौरा ग्राम पंचायत में 70.89 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 3349 मतदाताओं में 2374 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जसपुरा क्षेत्र के खप्टिहा खुर्द ग्राम पंचायत में 79.15 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। यहां 1290 वोटरों में 1021 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन चारों ग्राम पंचायतों में कुल मिलाकर 76.98 प्रतिशत वोटिंग हुई।

Click