बाइक सवार वनरोज से टकराए दो घायल, एक रेफर

3270

सरीला(हमीरपुर)-बुधवार रात में चंडौत निवासी बलवीर पुत्र बंशीधर 40 वर्षीय व उसके साथ बहादुर पुत्र श्रीपत 35 वर्षीय दोनों बाइक से अपने घर चंडौत जा रहे थे।तभी सरीला व खेड़ा शिलाजीत मार्ग पर अचानक वनरोज निकलने से बाइक सवार टकरा कर गिर गये। जिसमें बलवीर व बहादुर गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची जरिया थाना पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य के सरीला भिजवाया।प्राथमिक उपचार के बाद बहादुर की हालत गंभीर होने पर डा कमलेन्द्र सिंह ने जिला अस्पताल उरई रैफर कर दिया।बलवीर को घर भेज दिया गया है। अस्पताल पहुँचे पुलिस चौकी प्रभारी शरदचन्द्र पटेल ने घायलों की जानकारी ली।

एम डी प्रजापति रिपोर्ट

3.3K views
Click