बेखौफ चोर बाइक लेकर फरार

97

कबाड़िओं की दुकानों में धड़ल्ले से कटती बाइक

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) । कोतवाली क्षेत्र के ऐहार गांव निवासी घनश्याम माली की बाइक चोरों ने गायब कर दी। बाबा बालेश्वर मंदिर प्रांगण में एक बारात पड़ी थी। मंदिर में रात्रि में माली होने पर रात बसेरे में रहता है। जो कि बाइक यूपी 33 एजे 4353 अपाचे सफेद कलर की मंदिर गेट के सामने खड़ा कर मंदिर परिसर में था।बाइक बाहर खडी कर अपनी डियूटी कर रहे थे।सुबह जब घर जाना हुआ तो बाइक गायब तो उसने खोजबीन का प्रयास किया लेकिन कहीं भी बाइक का पता नही चला तो पीडि़त ने मामले का शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को दिया है।

97 views
Click