ब्रह्मदेव जागरण मंच ने ऋचा ओझा का किया सम्मान

7848


रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

फोटो सगरासुंदरपुर । यूपी पीसीएस 2019 में डिप्टी जेलर के पद पर चयनित ऋचा ओझा को भगीरथपुर डांडी स्थित उनके घर पर जाकर ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से श्रीरामचरित मानस व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष पं0 सत्येन्द्र नारायण तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से होनहार प्रतिभाओं के सफल होने से सभी को प्रेरणा मिलती है ।जिलामहामंत्री पं0 वज्रघोष ओझा ने कार्यक्रम का संचालन किया । इस मौके पर श्री प्रकाश दूबे, जय प्रकाश मिश्र, राम राज पाण्डेय,सदाशिव ओझा, ललित कुमार ओझा ,संतोष कुमार ओझा ,अभिषेक ओझा, अवनीश ओझा ,शैलजा ओझा, कार्तिकेय ओझा, शिवी आदि उपस्थित रहे ।

7.8K views
Click