ब्लॉक सभागार में शोक सभा

27

दिवंगत ब्लाक प्रमुख अनंतेश सिंह को दी गई श्रृद्धांजलि

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज(रायबरेली) ब्लाक प्रमुख के निधन पर ब्लाक सभागार में शोकसभा का आयोजन किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा गठित त्रिसदस्यी समिति के सदस्यों का सम्मान किया गया। बुधवार को आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ दिवंगत ब्लाक प्रमुख अनंतेश सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ दो मिनट का मौनरखने के साथ हुआ। सभी ने स्व. सिंह की आत्मशांति के लिए प्रार्थना भी की। उल्लेखनीय है कि ब्लाक प्रमुख के निधन के बाद जिलाधिकारी ने पत्र जारी कर बीडीसी निखिल पांडेय, राजकुमारी सिंह व अवधेश मौर्य को विकास कार्यां के संचालन हेतु त्रिस्तरीय समिति गठित की है। जिसमें निखिल पांडेय को बीडीओ के साथ खाता संचालन के लिए नामित किया गया है। तीनों सदस्यों को सम्मानित करते हुए सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि तीनों सदस्यों को जिलाधिकारी ने समान अधिकार दिए हैं। खाता संचालन के लिए भले ही निखिल पांडेय को नामित किया गया है लेकिन वह अपने अन्य दोनो सदस्य साथियों की सहमति से मिलजुल कर ही कार्य सम्पादित करेंगे। उन्होंने कहा कि ब्लाक प्रमुख के निधन के बाद से जो विकास कार्य ठप्प हो गए थे अब त्रिस्तरीय समिति गठित होने के बाद उनमें गति आएगी। क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए जाएंगे। इस मौके पर सभी मंडलों के भाजपा अध्यक्ष समेत खंड विकास अधिकारी केके सिंह, एडीओ पंचायत रमेश मिश्र, एडीओ समाजकल्यांण अनिल पांडेय, पूर्व ब्लाक प्रमुख मिश्रीलाल चौधरी, भाजपा नेता विष्णु प्रताप सिंह, हरिशंकर पांडेय, पप्पू सिंह,कार्तिकेय शंकर वाजपेयी, कमल सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Click