नाली विवाद में दो पक्षों मे हुई मारपीट … दोनों पक्षों ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र

125

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) । नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को दिया गया शिकायती पत्र आपको बता दें मामला बरस गांव का जो कि घर के पीछे नाली बनाने को लेकर दोनों पक्षों में कई दिनों से विवाद चल रहा जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से कई बार की गई फिर भी किसी तरह का समस्या का समाधान नहीं हो पाया आए दिन दोनों पक्षों की तरफ से गाली गलौज व मारपीट होता रहता है। दरअसल नाली विवाद के मामले में पुलिस की किरकिरी हो रही है। बजाय मामला निस्तरित कराने के पुलिस मामले को टालने में जुटी है जिसके चलते विवाद बढ़ता जा रहा है। मामला बरस गांव का है। एक पक्ष से बेबी सिंह का आरोप है कि प्रतिपक्षी अंकिता, श्वेता, मनोरमा, रामहेतु आदि उसके घर की नाली नही बनने दे रही हैं। बुधवार को कोतवाली पहुंची बेबी ने बताया कि प्रतिपक्षियों ने उसकी पिटाई की है। कोतवाली में वह कई बार शिकायती पत्र दे चुकी है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हो रही है। वहीं दूसरे पक्ष से अंकिता सिंह का कहना है कि प्रतिपक्षी जबरन उसके घर के पीछे नाली बनाना चाहते हैं। उसका आरोप है कि सुबह ज्योति, बबिता, राजपति, सत्यप्रकाश आदि ने उसकी व जेठानी अर्पिता की पिटाई की है। दोनो ही पक्षों ने मामले का शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को दिया है।

Click