भाषा विश्वविद्यालय में हुआ राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

21

लखनऊ-ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग में पंचायतीराज दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बतादें कि स्वस्थ लोकतन्त्र का अंतिम पायदान पंचायत ही है इसीलिए पंचायतीराज दिवस के अवसर पर ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में माननीय कुलपति महोदय प्रो. एन.बी सिंह के मार्ग निर्देशन और सामाजिक विज्ञान संकाय अध्यक्ष चन्दना डे के संरक्षण में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राजनीति शास्त्र विभाग में किया गया। इस कार्यक्रम में इतिहास विभाग की विषय प्रभारी डॉ० पूनम चौधरी जज के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में इतिहास विभाग के डॉ० लक्ष्मण सिंह, डॉ० राजकुमार सिंह और शिक्षाशास्त्र विभाग की डॉ० विभा सिंह उपस्थित थीं। राजनीति विभाग के विपिन सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन मृनाल झा द्वारा किया गया। भाषण प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमे प्रथम स्थान प्रिया सिंह, शिक्षाशास्त्र विभाग, द्वितीय स्थान शशि यादव, महविश खान व सुधीर कुमार तथा तृतीय स्थान अर्नव कुमार सिंह ने प्राप्त किये। इन विजेता प्रतिभागियों को विभाग से पुरस्कृत भी किया गया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click