भूमाफिया सुरक्षित चारागाह की जमीन पर कर रहे कब्जा, गहरी नींद में सोया तहसील प्रशासन

38

रिपोर्ट – अशोक यादव

महराजगंज (रायबरेली) । तहसील छेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला स्थित पूरे सिंघई गांव में चारागाह की जमीन पर दबंगों ने बीते शनिवार को जेसीबी लगाकर कब्जा कर लिया है। गाटा संख्या5308व 5304 लगभग12 बीघे का नंबर है जो पूरी जमीन इन्ही भूमाफियो के कब्जे में है। कुछ शेष बची जमीन पर भी इनकी काली नजर पड़ गयी वह भी कब्जा कर लिए है। जबकि दो वर्ष पूर्व में ग्रामीणों की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने इस चारागाह की जमीन की पैमाइस कर जमीन पर खड़ी गेहू की फसल को ट्रैक्टर से कुतवा दिया था और पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा भी लिखने को कहा था लेकिन विभाग की लापरवाही कही जाय या फिर इन भूमाफियो द्वारा पैसा देकर अपना बचाव कर लिया था कार्यवाही के छः माह भी नही बीते की भूमाफियो ने विभागीय अधिकारियों से सेटिंग गेटिंग कर समूची चारागाह की जमीन को अपने कब्जे में ले लिया और धान की फसल लगा दी।लोगो ने उपजिलाधिकारी से मामले की शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई ।बीते शनिवार को गाटा संख्या5308 में शेष बची चारागाह की जमीन पर हौसला बुलंद भूमाफिया जेसीबी लेकर कब्जा कर रहा था तभी इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी व लेखपाल से की गई लेकिन तीन दिन बीत गए कार्यवाही करना तो दूर मौका देखने भी साहब ने मुनासिब नही समझा जिससे साफ जाहिर होता है कि इन भूमाफियो के हाथ बहुत लंबे है जिससे तो चारागाह पर जबरन कब्जा हो रहा था शिकायत भी हुई लेकिन कोई देखने तक नही आया।और जमीन से अवैध कब्जा हटवाना गंवारा नहीं समझा ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व विभाग की मिलीभगत से ही उक्त जमीन पर कब्जा हो रहा है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस जमीन पर होने वाली फसल की बंदरबांट होती है और इसमें राजस्वकर्मियों की मिलीभगत है। मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है ग्रामीणों का कहना है जल्द ही इन भूमाफियो के चंगुल से गांव से सटी चारागाह मुक्त नही कराई गई तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जायेगी।

Click