मंझनपुर तहसील के रेकॉर्ड रूम में लगी आग

2225
20200330_120236
कौशाम्बी | मंझनपुर तहसील में रेकार्ड रूम में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग के चलते रेकार्ड रूम में रखी रसीद बही जल गई है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पा लिया है। रेकार्ड रूम में आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल सका है। आग लगने की सूचना तहसीलदार व् जिला प्रशासन के अधिकारियो की दे दी गई है। 
 
प्रभारी इन्स्पेक्टर फायर सेवा राधे मोहन मिश्रा ने बताया कि दोपहर तकरीबन 12 बजे फायर कंट्रोल नंबर पर तहसील परिसर में आग लगने की जानकारी मिली। तत्काल फायर टेंडर के साथ फाइटर्स मौके पर पहुंचे। कार्यवाही करते हुए कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया है। अधिक सरकारी दस्तावेजों का नुकसान नहीं होने दिया गया है। आग किन हालात में लगी इसकी जाँच की जा रही है।
2.2K views
Click