महिला फरियादियों के मामले तुरन्त ले संज्ञान, लापरवाही पर होगी कार्यवाही – सीओ सिटी

81

रिपोर्ट – अनुज मौर्य रिपोर्ट

रायबरेली। रायबरेली जनपद के अनुभवी और तेजतर्रार सीओ सिटी डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने कोतवाल, चौकी प्रभारी, बीट इंचार्ज, महिला थाना प्रभारियों सहित सभी जिम्मेदारों को निर्देशित किया है, कि! बालिकाओं, महिलाओं के ऊपर हो रहे अपराध और उनकी सुनवाई( प्रार्थना पत्र लेने और संज्ञनता) में किसी प्रकार की उदासीनता बरतने पर तुरंत निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जिस किसी भी हल्का क्षेत्र में प्रार्थना पत्र प्राप्त होते हैं। यदि उस क्षेत्र के ड्यूटी कर्मचारी छुट्टी पर हैं, बीमार हैं,तो उस प्रार्थना पत्र को रोककर नहीं रखना है बल्कि अगले कर्मचारी को स्थानांतरित कर उस क्रम में कार्यवाही करके मामले की स्थिति को उच्चाधिकारियों को प्रेषित करना होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो किसी भी मामले को दबाकर नहीं रखना है। पर ऐसा देखा गया है कि जिन क्षेत्रों के कर्मचारी अधिकारी छुट्टी पर होते वहां के प्रार्थना पत्रों को भी रोककर रखे जाते हैं। जबकि कार्रवाई होने में महीनों गुजर जाते हैं। और महिलाओं को थाने-कोतवाली के चक्कर लगाने पड़ते हैं पर अब ऐसा नहीं होगा श्री चतुर्वेदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि विशेष रूप से बालिकाओं और महिलाओं के प्रार्थना पत्र को वरीयता देते हुए शीघ्रतम उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। और यदि सामने वाला दोषी है तो कार्यवाही भी हो। किसी भी प्रकार का जोर दबाव यदि पड़ता है तो वह भी मुझे अवगत कराएं। उसके भी खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। लेकिन कुछ मामलों में जहां महिलाएं गलत तरीके से पुरुषों को फंसाने का कार्य करती हैं वो महिलाएं भी सावधान हो जाएं ऐसे मामलों में पुलिस को गलत जानकारी देने के अपराध में महिलाओं को भी दंडित किया जाएगा। कुल मिलाकर रायबरेली सीओ सिटी डॉ अंजनी कुमार चतुर्वेदी की नजर पूर्ण रूप से पुलिसिंग व्यवस्था को सुधारने में लग गई है। जहां पर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी, महिला पुलिसकर्मी, चौकी इंचार्ज पूरी तरह सतर्क होकर काम करें, नहीं तो कार्रवाई तय है वहीं शहर निवासी संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया है जब से सीओ साहब ने चार्ज लिया है शहर में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है अन्यथा पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर गलत तरीके से लोगों को प्रताड़ित किया जाता था लेकिन अब लगातार सुधार देखने को मिल रहा है।

Click