विकलांग युवक के साथ की गई जालसाजी, पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर

11

उपनिबंध कार्यालय में पंजीकृत इकरारनामा निरस्त किए बिना हो गई जमीन की बिक्री

रिपोर्ट – मनोज मौर्य

ऊंचाहार (रायबरेली) । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में जमीन बेचने के नाम पर पीड़ित से 2 लाख रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली में दी है। दरअसल पूरा मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे बाबा मजरे इटौरा बुजुर्ग का है जहां के जमुना लाल पुत्र भवानी दीन ने कोतवाली में एक तहरीर दी जिसमें उनका आरोप है कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही गांव के ही नरेंद्र कुमार उर्फ ननके पुत्र बाबू से गांव में ही स्थित जमीन गाटा संख्या 25 40 को 1लाख देकर बिक्री के लिए इकरारनामा उप निबंध कार्यालय ऊंचाहार में दिनांक 26-08-2019 को करवाया था, जो बही संख्या जिल्द संख्या 19 12 के पृष्ट 201से224 के क्रमांक 2345 पर पंजीकृत है परंतु बिना इकरारनामा निरस्त किए ही उक्त जमीन का विक्रय आरोपी के द्वारा दूसरे पक्ष को कर दिया गया। साथ ही पीड़ित ने बताया कि अपने इलाज के लिए आरोपी ने ₹1 लाख रुपए और ले लिया है। इसी तरह कुल मिलाकर ₹ 2 रुपए हमसे ले लिए हैं परंतु उक्त गाटा संख्या 25 40 का विक्रय पवन पुत्र होरीलाल को कर दिया गया। मामले में ऊंचाहार उप निबंधक कार्यालय भी संदेह के घेरे में है क्योंकि निबंध कार्यालय में जब पंजीकृत इकरारनामा निरस्त नहीं हुआ तो उक्त जमीन की बिक्री कैसे हो गई। यह एक जांच का विषय है। इधर विकलांग पीड़ित युवक दर-दर की ठोकरें खा रहा है। फिलहाल पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

Click