मॉस्क लगाकर न चलने पर एसडीएम ने जनता को किया जागरूक

11

रिपोर्ट – मोजीम खान

तिलोई (अमेठी) । कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए अनलॉक डाउन प्रथम के मद्देनजर जारी एडवाइजरी के तहत अमेठी जनपद के तिलोई तहसील के उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी ने आज पुलिस दलबल के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया व ई चालान की प्रक्रिया को शुरू करने का पुलिस को निर्देशित किया ।एसडीएम ने बगैर मास्क के चलने वाले जहां दर्जनों लोगों का चालान कर उनसे जुर्माना वसूलने का निर्देश गया व एसडीएम ने काफी लोगों को मास्क दे करके उन्हें जागरूक भी किया । जानकारी के मुताबिक तिलोई तहसील के इन्हौना पुलिस चौकी अंतर्गत स्थानीय मुख्य चौराहे पर एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी ने चौकी इंचार्ज के साथ बगैर मास्क के चल रहे दर्जनों लोगों को रोक करके उन्हें मास्क लगाने के प्रति जागरूकता के किया गया व उनका चालान कर उनसे जुर्माने की राशि वसूली गई महिलाओं को भी मुँह बांध कर चलने के लिए प्रेरित किया गया। एसडीएम ने ई चालान सैकड़ों लोगों का किया गया। एसडीएम ने कहा कि कोरोना वायरस की बढ़ती बीमारी को रोकने के लिए 2 गज की दूरी तो रखनी ही है उसके साथ-साथ सुरक्षा भी बरतनी है , उन्होंने इन्हौना के दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे सोशल डिस्टेंस का अपनी दुकान पर ध्यान रखने के साथ-साथ निर्धारित दिन व समय का जरूर पालन करें अन्यथा उनकी दुकान को सील करने की कार्रवाई की जाएगी । एसडीएम के द्वारा किए निरीक्षण से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।

Click