ये क्या! अब क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को देखने की जिम्मेदारी सभासदों के कंधों पर

28

रिपोर्ट – विकास जैन

अमेठी। कोविड-19 को देखते हुए पूरा जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। अमेठी जिले में अब तक 5 मरीज मिल चुके हैं। इसी को देखते हुए शनिवार को नगर पालिका परिषद जायस में तिलोई एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी द्वारा सभासदों की बैठक की गई जिसमें त्रिवेदी जी ने बताया कि सभासदों की अध्यक्षता में वार्ड वाइज मोहल्ला निगरानी समिति का गठन किया गया है जिसमें कि मोहल्ले में आये हुए बाहर के लोगों को उनके घरों में 21 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है। उनकी निगरानी सभासदों के जिम्मे में दी गई है। एसडीएम द्वारा बताया गया की सभासदों के वार्डों में यदि किसी के घर में खांसी जुखाम बुखार का कोई भी मरीज है तो वह अधिशासी अधिकारी प्रियंका मिश्रा जायस को तत्काल सूचित करेंगे ।

बैठक में राम मोहन शुक्ला, सभासद शकील इदरीसी, शाकेबुल हसन, निजामुद्दीन, शब्बीर अहमद कुरैशी, इसरार खान, विनय कुमार,मोहम्मद अहमद, सादिक मेंहदी, रफीक अंसारी, सोनू अंसारी आदि मौजूद थे।

Click