रखरखाव के लिए झाँसी यार्ड में लिया गया इतिहास का सबसे बड़ा ब्लॉक

53

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा)। विद्युत कर्षण एवं परिचालन विभाग के सामंजस्य से झाँसी यार्ड में उपरिगामी उपस्कर(ओएचई) एवं पावर सप्लाई इंस्टालेशन(पीएसआई) के अनुरक्षण के तहत झाँसी मंडल के इतिहास का अभी तक का सबसे बड़ा ब्लॉक लिया गया । यह ब्लॉक 14:30 बजे से 18:00 बजे तक चला।

मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के निर्देशन में 4 टावर वैगनों एवं लेडर गैंग स्टाफ द्वारा झांसी एवं आसपास के ओएचई डिपो पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए ओएचई/ पीएसआई का अनुरक्षण कार्य पूर्ण किया गया। अनुरक्षण कार्य मे उपरिगामी उपस्कर के महत्वपूर्ण अंगों जैसे आइसोलेटर, सेक्शन इंसुलेटर, ईटीडी, टर्नआउट इत्यादि के मेंटेनेंस कार्य को प्राथमिकता के साथ संपन्न किया गया, इसके साथ ही मानसून से पहले निर्धारित मानको के अनुसार की जाने वाली ओएचई की जरूरी मेंटेनेंस एवं यार्ड में इंसुलेटर क्लीनिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया । कोविड-19 महामारी से सुरक्षा के समस्त मानकों का पालन करते हुए विद्युत कर्षण वितरण विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपने कार्यो का निष्पादन किया गया। डीआरएम द्वारा सभी कर्मचारियों को मास्क, हैंड वाश, हैंड सैनिटाइजर इत्यादि प्रदान किये गये।

Rakesh Kumar Agrawal

Click