विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

27

बाँदा , जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न योजनाओं से बचे व असंतृप्त लोंगो को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 23 नवम्बर से 21 जनवरी, 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से संवाद कर योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जायेगा। अभियान के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित अभियान में महत्वपूर्ण योजनाओं आयुष्मान भारत, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, पीएम आवास एवं उज्जवला योजना, केसीसी, जीवन ज्योति बीमा योजना, जन-धन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना, अटल पेंशन सुरक्षा बीमा योजना आदि योजनायें सम्मिलित की जायेंगी। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, मुद्रा लोन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना आदि योजनायें सम्मिलित की जायेंगी।
उन्होंने निर्देश दिये हैं कि जिन गाॅवों में यात्रा आयोजित की जायेगी, उसमें चैपाल लगाकर पात्र लाभार्थियों के फार्म भी भरवाये जाने के निर्देश दिये हैं। ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किये जाने के साथ ही ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रमों में महत्पूर्ण योजनाओं जैसे- पेंशन स्टाल में वृद्धावस्था, दिव्यांग का एक संयुक्त स्टाल, स्वास्थ्य स्टाल मेें वृद्धों, महिलाओं, बच्चों, युवाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी एवं टीकाकरण तथा पशुओं केे टीकाकरण कार्यक्रम, कृषि स्टाल में उर्वरक, बीज, पेस्टीसाइड सहित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं बैंक एवं सहकारिता के स्टाल भी लगवाये जायेंगे। सहकारिता विभाग द्वारा अभियान चलाकर नैनो यूरिया का प्रचार-प्रसार तथा सहकारिता के अधिक से अधिक सदस्य बनाये जायेंगे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन कार्यक्रम में रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायत के कार्यक्रम में प्रधान, सचिव तथा सम्बन्धित अधिकारी रहेगें तथा शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत/नगर पालिका के अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के आयोजन का प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। कार्यक्रम में राजस्व विभाग, सहकारिता विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा प्रतिभाग करते हुए अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा तथा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रभात फेरी, पेन्टिंग प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। बैंक के द्वारा कृषकों को ई-केवाईसी, आधार सीडिंग व अन्य बैैंक सम्बन्धी समस्याओं की जानकारी दी जायेगी। कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि योजना, प्राकृतिक खेती का प्रचार-प्रसार, पीएम किसान योजना, निःशुल्क मृदा परीक्षण के बारे में जागरूक किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, दवाईयों का वितरण किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उक्त यात्रा में ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समय से जानकारी रखते हुए सफलता पूर्वक कार्यक्रमों को अपने अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए कराया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, उपायुक्त एनआरएलएम, उप निदेशक कृषि, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

Click