राम नवमी के उपलक्ष्य में आरबीपीएस में हुआ फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन

6

रामायण के पात्र हुए जीवंत , दिखी राम युग की मनोहारी झलक।
कुलपहाड़ ( महोबा ) , नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में श्रीराम के जन्मोत्सव महापर्व रामनवमी के उपलक्ष्य में  कक्षा प्ले ग्रुप से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन में रामायण के पात्र एक बार फिर से जीवंत हो उठे। विद्यार्थी रामायण के प्रमुख पात्रों – राम , सीता , लक्ष्मण , भरत , हनुमान , उर्मिला , मंदोदरी व रावण की वेशभूषा में विद्यालय आए। कार्यक्रम के दौरान कक्षा केजी  के विद्यार्थी अक्षत चौबे ने सम्पूर्ण हनुमान चालीसा सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। विद्यालय के हरिश्चंद्र सर ने “मेरे राम” गीत सुनाकर राममय बने पूरे सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों ने गीत व नृत्य प्रस्तुत करके प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिए।

कक्षा 6 की छात्रा आदित्या ने मधुर स्वर में “राम आएंगे” गीत गाया। कक्षा 8 के छात्र तरन शर्मा ने” राम जी को” गीत पर सुन्दर नृत्य करके  तालियां बटोरी। कक्षा 8 की छात्रा अंशिका ने ” घर मोरे परदेशी ” गाने पर एकल नृत्य प्रस्तुत करके सबको झुमा दिया। प्ले ग्रुप के शौर्य ने रामायण के नेगेटिव किरदार रावण की वेशभूषा में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। अर्णव ने लक्ष्मण व देवांश ने महात्मा भरत रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

नर्सरी से युवान , अनुभव पांडेय व अथर्व, श्री राम के परिधान पहनकर आए। नर्सरी से ही इतिका एवं नाविया ने मंदोदरी बनकर सबको अपनी ओर आकृष्ट किया। नर्सरी से ही रेयांश व आरिश राम बने। शिज़ल सिंह ने विभीषण का रूप बनाया। कक्षा केजी से रितिका अग्रवाल ने सीता , आरव नायक ने लक्ष्मण  , अनुष्का ने राधा , अक्षत चौबे व आरुष ने हनुमान , गोपाल ने कृष्ण व रेयांश व्यास ने राम की छवि बनाई।

अनायरा गुप्ता सीता , हार्दिक  हनुमान व जाह्नवी खरे उर्मिला बनकर सम्मिलित हुई।  कक्षा 1 से नित्या राजपूत , आद्या अरजरिया व श्रीजी  ने माता सीता , अधीश गुप्ता , गर्वित अग्रवाल व शौर्य गुप्ता ने संस्कृति के महानायक राम एवं आस्तिक यादव ने हनुमान  तथा तान्या सक्सेना , काव्या , अज्का व गौरी सिंह परिहार ने सीता बनकर प्रतियोगिता में अपना रुतबा कायम किया। कक्षा 2 की शैगला व सुहानी सीता व  सिद्ध खरे राम बने। नीतिका अनुरागी  , जैसिका शक्ति ने सीता , नव्या सोनी ने उर्मिला व नौमी ने राधा की वेशभूषा बना अपना जलवा बिखेरा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अनिल सर ने किया। उन्होंने भगवान राम के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click