राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

11

रिपोर्ट :- हरिश्चंद्र राजपूत

हमीरपुर। राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव महेन्द्र सिंह राजपूत (मंत्री ज़ी)की अगुवाई मेँ लोधी समाज के एक दर्जन से अधिक लोगों ने राज्यपाल के नाम से सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सरीला को सौंपा है। ज्ञापन मेँ 22 अगस्त 2020 को धर्मेन्द्र पुत्र गुरुचरन ग्राम- नटई, थाना -शिवगढ़, जिला रायबरेली के घर मेँ घुसकर दबंगों द्वारा धर्मेन्द्र व उसके परिजनों पर अकस्मात धारदार हथियार कुल्हाड़ी, लोहे की राड व लाठी से जानलेवा हमला कर दिया था जिससे धर्मेन्द्र के साथ ही उसके परिवार के विनीता, सत्यनारायण, रामकली आदि लोग गम्भीर रूप से घायल हों गये थे.जिसमें धर्मेन्द्र के पिता गुरुचरण की गम्भीर चोटों की वजह से अस्पताल मेँ इलाज के दौरान मौत हों गयी.जिसमें पुलिस द्वारा IPC की धारा 304 को परिवर्तित कर अभी तक 302 नही लगायी गयी और परिजनों के ऊपर हुऐ हमले पर भी धारा 307 नहीँ लगायी गयी.जिस कारण राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के पदाधिकारियों द्वारा द्वारा उचित धाराओ मेँ कार्यवाही कर मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा पचास लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने की मांग की है. इस दौरान राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय सचिव महेन्द्र राजपूत (मंत्री ज़ी) सरीला, कामता राजपूत (जिलाध्यक्ष समाजवादी लोहियावाहिनी हमीरपुर), डॉक्टर मेहेरलाल (समाजसेवी), कृष्णमुरारी, मनेन्द्र, शिवकुमार, सुरेन्द्र सहित दर्जनों लोधी समाज के लोग मौजूद रहे।

Click