सपा ने उप जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

13

रिपोर्ट हरिश्चंद्र राजपूत

हमीरपुर ।लखनऊ में कोरोना काल में नीट परीक्षा के विरोध प्रदर्शन में हुई बर्बरता के विरोध में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर न्यायिक जांच की मांग करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की।

समाजवादी पार्टी हमीरपुर के पदाधिकारियों ने सदर मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया,लखनऊ में नीट की परीक्षा का विरोध कर सपा प्रदेश अध्यक्षों के साथ हुई बर्बरता के विरोध में सपा जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर दोषी लोगो पर कार्यवाही की मांग की वहीं नीट की परीक्षा को स्थगित करने की भी मांग रखी, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राज बहादुर पाल ने कहा कि कोरोना काल में छात्रों की जान को खिलवाड़ समझकर प्रदेश सरकार नीट की परीक्षा कराए जाने पर अड़ी है जिसे स्थगित किया जाना चाहिए।

Click