लॉकडाउन की अवधि में केंद्रीय विद्यालय के छात्र एंड्राइड मोबाइल से करेंगे ऑनलाइन पढ़ाई : प्राचार्य

115
IMG-20200331-WA0086

● प्राथमिक स्तर के छात्रों के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप

● छात्र एवं अभिभावक करें लॉकडाउन के अवकाश का सदुपयोग

रायबरेली। शिवगढ़ केंद्रीय विद्यालय विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहाकि देश कोरोना रुपी महामारी से गुजर रहा है। जिसके चलते शिक्षण कार्य बाधित है।

लॉकडाउन की इस अवधि में सभी छात्र समय का सदुपयोग करते हुए घर बैठे स्मार्टफोन के माध्यम से पढ़ाई करें।  प्राथमिक स्तर की कक्षाओं के लिए कक्षा अध्यापक, विषय अध्यापक द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अध्ययनरत छात्र छात्राओं को होमवर्क इत्यादि कार्य दिए जा रहे हैं।अभिभावकों से मेरी यह अपील है कि आप अपने जीवन के विभिन्न कार्यों को करते हुए अपने बच्चों और परिवार को इतना समय नहीं दे पाते हैं जितना समय आप इस  समय दे रहे हैं। इस समय आप अपने परिवार के साथ रहे और बच्चों के भविष्य के बारे में उनसे बातें करें उनके विकास के बारे में जाने और वह किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं इसका भी आकलन करें। बच्चों में अच्छे संस्कारों का सृजन करें। प्राचार्य ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है। इस समय पूरा देश प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर 21 दिन के लॉकडाउन पर है जो करोना के सोशल ट्रांसमिशन की कड़ी को तोड़ने का काम करेगा। इस महामारी को लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के द्वारा ही रोका जा सकता है। आइए हम सब मिलकर संकल्प लें कि हम सब लोग अपने घरों में रहेंगे व अपने परिवार ,देश को इस महामारी से बचाएंगे यही राष्ट्र सेवा है।

Angad Rahi

Click