लॉकडाउन में ये दिलवाला ले गया दुल्हनिया

17

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हुई शादी

इनपुट – संदीप कुमार

रायबरेली– सरेनी थाना क्षेत्र के डिघिया मीठापुर गाँव में संपन्न हुई शादी।उन्नाव से रायबरेली पहुंची बरात।रविवार 26 अप्रैल को लाॅकडाउन के बीच सरेनी क्षेत्र के अन्तर्गत डिघिया गांव में शहनाई गूंज उठी।सोशल डिस्टेंसिंग की जद में रहकर वर वधु ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई।करीब 5 घंटे शादी की रस्म अदायगी हुई इसके बाद वधु को लेकर वर अपने घर रवाना हो गया।सरेनी थाने के डिघिया गांव में आज सब कुछ सामान्य था ,जानकारी के मुताबिक रविवार गांव में अचानक एक बोलेरो एक स्विफ्ट डिजायर व तीन बाइकों से सवार बराती गांव के राम नरेश यादव के दरवाजे पहुंच गए तब गांव वालों को बारात आने की भनक लगी।बरात उन्नाव जिले के बिहार थाने के नया खेड़ा गांव से आई थी।सोशल डिस्पेंसिंग कि जद में रहकर वर अनुज कुमार पुत्र स्व. बजरंग बहादुर ने वधू अनुपम को जयमाला पहनाई वहीं पंडित विनोद कुमार ने विधि विधान से दोनों की शादी संपन्न कराई।वधू पक्ष ने आनन-फानन सभी रस्में पूरी कर बारात को विदा कर दिया। इस तरह दिलवाला अपनी दुल्हनिया ले गया।

Click