विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया

7896

महराजगंज रायबरेली , क्षेत्र के आचार्य भारद्वाज इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक रोहित शर्मा व प्रधानाचार्य राजेश भारद्वाज ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों के मनोहारी नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति ने अभिभावकों व अन्य क्षेत्रीय लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

महराजगंज इन्हौना मार्ग के पुंडा मोड़ पर स्थित आचार्य भारद्वाज इंटरनेशनल स्कूल ने बहुत ही कम समय में अपनी अनूठी शिक्षा पद्धति की जरिए शिक्षा के क्षेत्र में ख्याति अर्जित की है। विद्यालय प्रबंधन ने अपनी उपलब्धियों व बच्चों को कंप्यूटर लैब, अंग्रेजी लैब व अन्य तरीके से बच्चों को शिक्षा देने के तौर तरीकों को बच्चों व उनके अभिभावकों व क्षेत्रीय लोगों से साझा करने व शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए उनके विचार विद्यालय प्रबंधन से साझा करने के लिए शनिवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलन के बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिता में विजेता बच्चों के सम्मान समारोह के साथ शुरू हुआ। खेल प्रतियोगिता में विभिन्न एथलेटिक खेलो में छात्रों की उपलब्धियों की पहचान के साथ ही उनकी रुचि के खेलों व शारीरिक क्षमता की पहचान करने के साथ ही साथ टीम वर्क पर जोर दिया गया।

खेल समारोह के बाद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए छात्रों ने अपनी विविध क्षमताओं और रचनात्मकता को दिखाया। बच्चों के मनोहारी नृत्य प्रस्तुतियों से लेकर सुरीली संगीतमय प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक रोहित शर्मा ने छात्रों को प्रेरित किया कि वे उत्कृष्टता की दिशा में प्रयास करें और अपने सपनों को समर्पण और सतत् परिश्रम के साथ प्राप्त करें। उन्होंने शिक्षा के महत्व को, उनके भविष्य को आकार देने में हमेशा सार्थक माना और उन्हें समझाया कि वे चुनौतियों को वृद्धि के अवसर के रूप में ग्रहण करें। इस अवसर पर शैलेन्द्र शर्मा, प्रज्ञा द्विवेदी, श्री कृष्ण मिश्रा, हरि प्रताप सिंह, सुनील प्रजापति, सुरजीत सिंह, शैलेन्द्र व पीएन सिंह के साथ ही अन्य शिक्षक -शिक्षिकाएं, अभिभावक व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

7.9K views
Click