शत प्रतिशत रहा शिव मेमोरियल पब्लिक स्कूल रसूलपुर का परीक्षाफल

2

शिव मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बनाया कीर्तिमान।

लालगंज (रायबरेली) सरेनी , माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित 2024 के परीक्षा परिणाम में सरेनी के शिव मेमोरियल पब्लिक स्कूल रसूलपुर के इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान शिव मेमोरियल पब्लिक स्कूल रसूलपुर दिन-ब-दिन शिक्षा के क्षेत्र में बुलंदियों को छू रहा है और एक के बाद एक नित नये सोपान गढ़ रहा है। शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कस्बे के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान शिव मेमोरियल पब्लिक स्कूल रसूलपुर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने बताया कि वर्ष 2023- 24 में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षाफल लाकर भाग अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में श्रेया सिंह पुत्री श्याम किशोर सिंह ने 91 प्रतिशत,दीपा पुत्री ठाकुरदीन ने 90 प्रतिशत व शुभम कुमार पुत्र अरविंद कुमार ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। सभी विद्यार्थियों को माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।

विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर माता-पिता के साथ-साथ समस्त विद्यालय परिवार को भी गौरवान्वित किया है। वहीं विद्यालय के प्रबंधक सरयू प्रसाद त्रिवेदी ने कहा कि शिक्षित छात्र विकसित भारत का आधार हैं। एक छात्र को शिक्षित करना पूरे परिवार और राष्ट्र को शिक्षित करने के बराबर है। वहीं विद्यालय के व्यवस्थापक आनंद त्रिवेदी ने समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों की इस सफलता पर समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं,कर्मचारियों व अभिभावकों में खुशी की लहर है।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click