शॉर्ट सर्विस लगी आग गेहूं की फसल जलकर राख

3359

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कूढ़ाचक शगुन पुर गांव में सार्ट सर्किट से आग लगने पर 10 से 12 बीघे की फसल जलकर राख हो गई आज की लपट इतनी तेज थी कि अगर मौके पर ग्रामीण पहुंच कर आग पर काबू न कर पाते तो क्षेत्र में बहुत बड़ी घटना हो सकती थी पीड़ित ग्रामीण केशव राजेंद्र राजबहादुर फौजी राजबहादुर यादव व जगन्नाथ आदि लोगों ने बताया कि अचानक लगी आग की घटना से हम लोगों का काफी नुकसान हो गया है अगर समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच जाती तो शायद इतना बड़ा नुकसान न होता वही ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया तहसीलदार डलमऊ ध्रुव नारायण यादव ने बताया कि आज की घटना की जानकारी हुई है मौके पर नायब तहसीलदार लेखपाल कानून को भेज कर किसानों के हुए नुकसान को आकलन कराया जा रहा है तो शासन द्वारा मिलने वाली सहायता को किसानों को दिलाया जाएगा।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

3.4K views
Click