संक्रमण के भय से मंदिरों में पसरा सन्नाटा

6

रिपोर्ट – हरिश्चंद्र राजपूत

हमीरपुर

हमीरपुर जिले में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिसको लेकर सावन के चौथे सोमवार में शिव मंदिरों में सन्नाटा पसरा रहा, इक्का-दुक्का श्रद्धालु ही मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे हैं ,जिले के कई शिव मंदिर कंटेंटमेंट जोन में आ चुके हैं,जिस कारण मंदिरों में आने जाने के सारे रास्ते सील कर दिए गए हैं, संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए आज सुबह से ही प्राचीन शिव मंदिरों को सैनिटाइजर करा दिया गया था,उसके बाद भी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं दिखाई दी।

यूपी के हमीरपुर जिले में संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है जिस कारण सावन मास में पढ़ने वाले चौथे सोमवार में शिव मंदिरों में इस बार सन्नाटा पसरा है,शिव मंदिर में दर्शन के लिए बहुत कम श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, संक्रमण को ध्यान में रखते हुए समाजसेवियों द्वारा मंदिरों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है, तो वही मंदिर समितियों द्वारा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से मास्क लगाए जाने की अपील की गई है। जिले में बढ़ते संक्रमण के बीच कई शिव मंदिर कंटेंटमेंट जोन में आ चुके हैं, जिन पर पुलिस ड्यूटी लगाई गई है।

Click