संक्रमण के डर से नहीं आ रहे चालक परिचालक बड़ी आसुविधाएं

4746

रिपोर्ट- Sandeep kumar fiza

रायबरेली। बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते परिवहन निगम के चालक परिचालक प्रतिदिन ड्यूटी से नदारद रहते हैं। ऐसे में बसों के संचालन में भी विभाग के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है। ड्यूटी पर न आने वाले चालक और परिचालकों के खिलाफ विभाग की ओर से नोटिस भेजकर वेतन में कटौती की जा रही है।

परिवहन निगम के रायबरेली डिपो में वर्तमान समय रोजाना सैकड़ों की संख्या में चालक और परिचालक अपनी ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। इससे अधिकांश बसें परिसर के अंदर ही खड़ी रहती है और विभाग को रोजाना लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं विभाग की ओर से ड्यूटी पर न आने वाले चालक परिचालकों के खिलाफ नोटिस भेजकर उनके वेतन में कटौती के साथ उनसे स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।इससे विभाग के कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। चालकों परिचालकों के नियमित ड्यूटी पर न आने से लंबी दूरी को जाने वाली अधिकांश बसों का संचालन भी ठप पड़ा है। इसमें सबसे अधिक दिल्ली, हरिद्वार के साथ अन्य जिलों का बसों का संचालन सुचारु रूप से नहीं हो पा रहा है। ऐसे में दूर से आने वाले यात्रियों को डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है।

4.7K views
Click