सड़क निर्माण के लिए अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन शुरू

10

आज दिनांक 26 फरवरी से ग्राम पंचायत चकदहा के मजरा किशनपुर रमना की सड़क निर्माण के लिए अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन शुरू अनशन की शुरुआत बुंदेलखंड नव निर्माण सेना भारत के अध्यक्ष विनय तिवारी ने देव यादव जिलाध्यक्ष सहित सभी अनशन कारियो का माल्यार्पण कर शुरू हुआ।

आपको बता दे की ग्राम किशनपुर रमना की सड़क कई वर्षो से जीर्ण क्षीर्ण अवस्था में पड़ी हुई है जिस वजह से लोगों को निकलने में खासी मुसीबत का सामना करना पड़ता है पूर्व में ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण को लेकर कई बार ज्ञापन दे कर सड़क निर्माण की मांग की गई लेकिन कोई कार्यवाही न होने नाराज ग्रामीणों ने बुंदेलखंड नव निर्माण सेना भारत के साथ मिलकर 22 फरवरी 2024 को उप जिलाधिकारी मौदहा को दिए ज्ञापन में 26 फरवरी से अनशन की चेतावनी दी थी।

जिससे आज से ही ग्रामीणों ने अनशन शुरू किया। अनशन में मुख्य रूप से दिनेश अनुरागी, प्यारेलाल, राजकुमार सविता, राहुल अनुरागी, श्रीओम पाल, रामविलास वर्मा, बबलू यादव, श्री राम औतार वर्मा, चंद्रभान सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

Click