सतना के व्यापारियों को चित्रकूट में लगातार भेजी जा रही है खाद्य सामग्री

21

चित्रकूट– धर्म नगरी चित्रकूट में सतना जिले के व्यापारियों द्वारा लगातार राशन सामग्री को भिजवाने का कार्य किया जा रहा है। धर्म नगरी चित्रकूट के गरीब आदिवासी बेसहारा लोगों के लिए राशन सामग्री पहुंचाई जा रही है।सतना जिले के व्यापारियों द्वारा आज भी चित्रकूट में पुन: 21 क्विंटल राशन सामग्री भिजवाई गई। जिसको नगर परिषद के द्वारा गरीबों को चिन्हित करते हुए राशन सामग्री को वितरित किया जाएगा। आज भेजी गई राशन सामग्री अमरपाटन के व्यापारी गुलाब शुक्ला जो पुणे में रहकर व्यवसाय करते हैं के द्वारा 11 क्विंटल,व्यापारी रिंकू चौदहा सर्किट हाउस चौक, व्यापारी राम मनोहर सोनी झंकार आर्नामेंट्स कृष्ण नगर चौक, सत्या मेडिकल रीवा रोड के द्वारा राशन सामग्री भेजी गई। जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया एवं नगर परिषद चित्रकूट के मुख्य नगर परिषद अधिकारी चित्रकूट रमाकांत शुक्ला के अनुरोध पर लगातार सतना जिले के व्यापारियों द्वारा धर्म नगरी चित्रकूट में गरीबों की मदद की जा रही है। व्यापारियों के द्वारा आज चित्रकूट में भेजी गई राशन सामग्री में आटा, दाल ,चावल, तेल इत्यादि शामिल हैं।

Vinod Sharma

Click