समाजसेवी रहमत अली ने गोशाला के जानवरों के लिए खोला पिटारा

20

एक ट्रॉली पुआल और 100 बोरा गोशाला को दान किए

चित्रकूट। सरकार के साथ समाज के लोगों को भी गोवंश के लिए अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी तभी बेजुबानों का ठंड से बचाव व भरण पोषण होगा। कुछ ऐसा ही किया चित्रकूट के कोही निवासी पेशे से पत्रकार रहमत अली ने।

उन्होंने कामदगिरि नगर खोही मे गौशाला भीषण ठंड में गोवंश में रहने वाले गोशाला में रहने वाले गोवंश का पेट भरने के लिए एक ट्रैक्टर पुआल गोवंश को खिलाने के लिए नगरपालिका द्वारा खोही मे संचालित गौशाला को उपलब्ध कराया।
उन्होंने बताया कि समाज सेवा में सबकी हिस्सेदारी होनी चाहिए।

साथ ही कहाकि गोवंश की सेवा के उद्देश्य अपने निजी खेतों की पुआल गोशाला को उपलब्ध कराई है। इस कार्य में उन्होंने किसी अन्य ग्रामीण का सहयोग नहीं लिया है। और उनका परिवार हमेशा से गोवंश के प्रति आस्थावान रहे हैं।

पूर्व में भी उन्होंने यथाशक्ति के अनुसार गोवंश को चारा पानी उपलब्ध कराया है। इसी क्रम में आज भी एक ट्रैक्टर पुवाल गौशाला को दिया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी वह गोवंश की सेवा करता रहता हूं। उन्होंने बताया कि 100 बोरा कटवा कर गोवंश को ठंड से बचाने के लिए रखे हैं।

उन्होंने जिसे ठंड में अन्ना और निर्वासित घूमते गोवंश को बोरा ओढ़ाकर ठंड से बचाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

  • पुष्पराज कश्यप
Click