सरेनी पूर्व विधायक ने डीएम को सौंपा विद्युत शवगृह बनाने के लिए 10 लाख रुपए का चेक

52

रिपोर्ट- Sandeep kumar fiza
पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह ने विद्युत शवदाह ग्रह एवं कोरोना मरीजो के इलाज के बाबत 10 लाख की चेक डीएम को किया प्रेसित

लालगंज । क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं पूर्व सरेनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने कोरोना महामारी के दौर मे समाज सेवा की अनोखी पहलकर डीएम रायबरेली वैभव श्रीवास्तव को 20 लाख रूपये के चेक विद्युत शवदाह ग्रह एवं कोरोना मरीजो के इलाज के बाबत दिये गये है।इस बाबत जानकारी देते हुये पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्तमान मे कोरोना महामारी का दूसरा दौर चल रहा है।आये दिन अधिकाधिक मौतें कोरोना से हो रही है।डलमऊ घाट पर दाह संस्कार के लिये लकडियां नही मिल रही है।इसके अलावा मां गंगा का जल भी प्रदूषित हो रहा है।वातावरण मे भी मानव के लिये हानिकारक गैसों का उत्सर्जन हो रहा है।अगर डलमऊ मे अर्धनिर्मित विद्युत शवदाह ग्रह को चालू करा दिया जाये,तो इस समस्या निजात पाया जा सकता है।पूर्व विधायक ने शवदाह ग्रह के लिये दस लाख रूपये की चेक दी है।साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिये आक्सीजन गैस व दवाइयों की खरीद फरोख्त के लिये भी दस लाख रूपये की चेक डीएम को प्रेसित की है।वास्तव मे गत सप्ताह पूर्व विधायक ने डीएम को पत्र लिखकर विद्युत शवदाह ग्रह बनाये जाने के लिये सहायता रासि दिये जाने की बात कही थी।इस मौके पर वीरेन्द्र शुक्ला,वरिष्ठ सभासद राघवेन्द्र सूर्यवंसी भी मौजूद रहे।

Click