सरोवरों की नगरी कुलपहाड़ में हुई फिल्म नागराज की शूटिंग

67

सेल्फी प्वॉइंट पर फिल्माया गया गाना

कुलपहाड़, महोबा। सरोवरों व पहाड़ों की नगरी कुलपहाड़ में रविवार को फीचर फिल्म नागराज की शूटिंग हुई। नगर के सेल्फी प्वांइट पर फिल्म का गाने का फिल्मांकन भी किया गया।

शाहिद जाफरी के निर्देशन में बन रही फिल्म नागराज की नगर के हनुमान टौरिया स्थित सेल्फी प्वाइंट, महलन और सेनापति महल में फिल्मांकन किया गया।

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के हमीरपुर जनपद का महाभारत कालीन ऐतिहासिक नगर राठ के स्थानीय कलाकारों को लेकर फिल्म नागराज 2 फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। इस फिल्म में बुंदेलखंड के तमाम कलाकार काम कर रहे हैं।

एस आर फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म नागराज 2 की शूटिंग 17 मई को शुरु हुई थी। दीपावली तक फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए फिल्म की जोर शोर से शूटिंग जारी है।

नागराज 2 फिल्म की चर्चा अब देश की राजधानी तक पहुंच गई है। दिल्ली से बुंदेलखंड की धरती पर पहुंचे कलाकार जूनियर मिथुन (प्रवीण सागर) व फीमेल एक्ट्रेस अंजली क्वीन के साथ स्थानीय कलाकारों ने रविवार को शूटिंग में हिस्सा लिया।

दिल्ली के कलाकारों के साथ रविवार को कुलपहाड़ में रोमांटिक गीत व एक्शन सीन को फिल्माया गया।

फिल्म में भूमिका निभा रहे सभी कलाकार काफ़ी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। शूटिंग के दौरान फिल्म के निर्माता निर्देशक डायरेक्टर एवं कैमरा मैन शाहिद जाफरी (भईया जी), चीफ़ असिस्टेंट डायरेक्टर एवं प्रोडक्शन कंट्रोलर मोहम्मद शोएब, असिस्टेंट डायरेक्टर कलीम बेग व कलाकारों में रफीक, प्रेम वर्मा, पुष्पेन्द्र सोनी, अमन, नासिर, चांद बाबू, सुरेश राजपूत, पूजा अनुरागी, सीता देवी, आर जे राज, डा एच एस शास्त्री, उत्तम सिंह, हनीफ खान जयपुरी, रशीद मुहम्मद सत्यम, शंकर लाल एवं दिल्ली से पधारे कलाकार अंजली क्वीन, प्रवीण सागर सहित पूरी टीम मौजूद रही। फिल्म में 4 गाने हैं।

  • राकेश कुमार अग्रवाल
Click