चित्रकूट। खंड शिक्षा अधिकारी पर दिव्यांग शिक्षिका ने सीसीएल आवेदन पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। मुख्यालय से सटे बनाड़ी गांव के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात शिक्षिका संगीता सिंह ने आरोप लगाया कि वह दिव्यांग है और उनका 7माह का छोटा सा बेटा है।
जिसकी वह देखरेख नहीं कर पा रही है। जिसके लिए उन्होंने बीते दिनों चाइल्ड केयर लीव का तीन महीने के लिए आवेदन एबीएसए को दिया था।
अवकाश स्वीकृत न होने पर उन्होंने दोबारा 26 जनवरी के दिन फोन लगाया तो उनके ऊपर एबीएसए अतुल दत्त तिवारी भड़क गए। संगीता सिंह का आरोप है कि एबीएसए ने उनसे अपशब्दों का इस्तेमाल किया और एक माह का ही अवकाश देने को कहा।
इसके बाद आज वह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिली और उनसे तीन माह के सीसीएल का आवेदन किया है। बीएसए लव प्रकाश यादव ने भी एक माह का अवकाश देने की बात कही है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि दिव्यांग शिक्षिका अपने बच्चों की देखभाल के लिए किस अधिकारी की चौखट पर गुहार लगाए।
- पुष्पराज कश्यप