रंगे हाथों पकड़ा गया शातिर चोर

609

जिसके कब्जे से सेन काटने के औजार तथा 4 जिंदा बम मिले।

शातिर चोर को मान्धाता पुलिस ने खरगीपुर अमैया में संजय यादव की कोरियर की दूकान में सेंध काटते हुए पकड़ा जेल गया शातिर चोरी।

महिलाओं का वस्त्र धारण कर चोर पहुंचा था सेंध काटने।

पुलिस एवं जनता जनार्दन के सहयोग से पकड़ा गया चोर।

कोतवाली मांधाता में शातिर चोर सुनील कुमार भारती के बिरूदध मुकदमा अपराध संख्या 35/23व 36/23धारा 457/380/511व 4/5 बिसफोटक पदार्थ अधिनियम के तहत जेल भेजा गया बरिष्ठ उप निरीक्षक भृगु नाथ मिश्रा ब्रह्मदेव यादव उप निरीक्षक बनवारी लाल पाल कांस्टेबल सत्यम सिंह कांस्टेबल सुनील यादव तथा जन सहयोग से आया पुलिस की गिरफ्त में।

अवनीश कुमार मिश्रा

609 views
Click