स्वच्छता पखवाड़े का समापन समारोह सम्पन्न

13

फुरसतगंज, अमेठी। बुधवार को फुटवियर डिजाइन एण्ड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में स्वच्छता पखवाड़े का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

संस्थान के मीडिया प्रभारी विष्णु कुमार सिंह ने बताया कि इस पखवाड़े के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों एवं कर्मचारियों के बीच स्वच्छता के बारे मे जागरूकता फैलाना था। इस पखवाड़े मे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे वृक्षारोपण, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता एवं बेस्ट आउट मे वेस्ट का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही रेयान इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य सुश्री सदफ़ खान ने अपने उद्बोधन मे बताया कि यदि हम स्वछता को अपनाते है तो बहुत सारे रोग हमारे आस-पास भी नहीं फटकेंगे, विशेषकर जल से पनपने वाले रोग। वहीं कार्यकम कि अध्यक्षता अरविंद श्रीवास्तव ने की।

संस्थान के केंद्र प्रभारी वरुण गुप्ता एवं मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वल्न के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की। इस मौके पर पर नलिन पाण्डेय, राजेश शर्मा विभागाध्यक्ष फैशन एवं सुमित फर्नांडीज़ विभागाध्यक्ष फुटवियर एवं समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

  • शैलेश नीलू 
Anuj Maurya

Click