मानिकपुर में ट्रेन से रेलवे पुलिस को मिली 3 बोरी बारहसिंघा की सींगे

32

प्रतिबंधित सींगों‌ का वजन 77.5 किग्रा

चित्रकूट। मानिकपुर रेलवे पुलिस को मिली बड़ी सफलता। मानिकपुर जंक्शन स्टेशन में आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में बरामद की बारहसिंहा की प्रतिबंधित सींगें। ट्रेन मे तीन बोरियों में लदी थी सींगे। लावारिस हालत में आरपीएफ को मिली बोरियां। कई टुकड़ों में हैं बारहसिंहा की सींगे। आरपीएफ ने बन वन विभाग के किया सुपुर्द। 

वन क्षेत्राधिकारी मानिकपुर केपी द्विवेदी ने बताया वज़न में 77.5 किग्रा हैं सींगे। वन्य जीव अधिनियम-1972 के तहत प्रतिबंध वन्य जीवों के शिकार और इनके अंग-प्रत्यंगों के क्रय-विक्रय पर रोक है। लेकिन बारहसिंहा, हिरण, शेर के नाखून, हाथी दांत, जंगली सूअर के दांत और अन्य वस्तुओं की बिक्री चोरी-छिपे है जारी। इस काले व्यापार में किसी बड़े गिरोह के नेटवर्क की संलिप्तता की आशंका।

रिपोर्ट- पुष्पराज कश्यप चित्रकूट

Click