हत्या मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

2422

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 17.11.2022 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम रूपापुर में कार सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर देने के प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु०अ०सं० 997/22 धारा 302/323 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

उपरोक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था, आज दिनांक 24.11.2022 को थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येंद्र सिंह मय हमराह व स्वाट टीम प्रतापगढ़ के द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 01 अभियुक्त गौरव शर्मा पुत्र कृष्ण शर्मा उर्फ केसी शर्मा निवासी ग्राम रूपापुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।



नोट – मुकदमा उपरोक्त में दिनांक 21.11.2022 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येंद्र सिंह मय हमराह व स्वाट टीम प्रतापगढ़ के द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के भूपियामऊ चौराहे के पास से 01 अभियुक्त सुदीप शर्मा उर्फ सौरभ शर्मा पुत्र मानिक चंद्र शर्मा निवासी ग्राम रूपापुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को 01 अवैध तमंचा 32 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया था व घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बरामद किया गया था ( अल्टो कार नं यूपी 32 सीवी 0023 मैरून रंग)। अवैध तमंचा कारतूस बरामदगी के संबंध में मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई थी।

पुलिस टीम – 1. प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह मय हमराह उ0नि0 राधेश्याम ,उ0नि0 सतीश कुमार, का0 कुशल यादव , का0 अमित यादव थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।

2. स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव मय हमराह का0 राजेन्द्र कुमार, का0 श्रीराम ,का0 अरबिन्द दुबे ,का0 सत्यम यादव। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

2.4K views
Click