10 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होगा कामाख्या धाम पार्क

4

अयोध्या:———
रुदौली विधानसभा क्षेत्र में स्थित है कामाख्या धाम
विधायक रामचंद्र यादव
रुदौली संवाददाता पवन कुमार के साथ ब्यूरो चीफ मनोज तिवारी अयोध्या।
कामाख्या धाम के आसपास वन क्षेत्र का होगा विकास।मां कामाख्या देवी पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित। दुधवा नेशनल पार्क के जैसी होगी सुविधाये। बायोडेमेस्टि पार्क का क्षेत्रीय वन अधिकारी ने भेजा प्रस्ताव। बायोडेमेस्टि पार्क में बटरफ्लाई पार्क व साइकलिंग ट्रेक समेत होंगी कई सुविधाएं..90 हेक्टेयर में विकसित किया जाएगा बायोडेमेस्टि पार्क। 10 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होगा पार्क। राम जन्मभूमि से लगभग 70 किलोमीटर दूर रुदौली विधानसभा क्षेत्र में स्थित है कामाख्या धाम। विधायक श्री रामचंद्र यादव के प्रयास का निरंतर आ रहा नतीजा।इस ऐतिहासिक कार्य के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद रामचंद्र यादव

Click