1st April : कल से नेशनल हाईवे पर सफर करना हो जाएगा महंगा, जानिए जेब पर कितना पड़ेगा असर

 

नई दिल्ली:

आज इस वित्तिय साल का अंत हो रहा है।  कल यानी एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष (Financial Year) की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में कल से कई नियम बदलने जा रहे हैं। कल यानी एक अप्रैल से नेशनल हाइवे (National Highway) से गुजरना महंगा हो जाएगा। नेशनल हाईवे अर्थारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) टोल टैक्स (Toll Tax)  में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की तैयारी में है। साथ ही टोल प्लाजा मंथली पास पर भी 10 से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। इसका सीधा असर सड़क से सफर करने वालों पर पड़ेगा। वहीं ट्रांसपोर्टेशन चार्ज भी महंगा हो जाएगा।

के परियोजना प्रबंधक अरुण यादव ने बताया एक अप्रैल से देशभर के सभी नेशनल हाइवे स्थित टोल प्लाजा के रेट बढ़ने जा रहे हैं। यह बढ़ोतरी करीब 10 से 15 फीसदी के बीच होगी।

एक अप्रैल से टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को बढ़ा हुआ टोल टैक्स देना पड़ेगा। दरअसल फास्टैग (Fastag) को अनिवार्य करने के बाद अब हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर टैक्स बढ़ने वाला है। एनएचएआइ अपने सभी टोल प्लाजा में टैक्स बढ़ाएगा। इसके चलते चार पहिया एवं उससे अधिक पहिया वाले वाहनों को एक अप्रैल से बढ़ा हुआ टोल टैक्स देना होगा।

आपको बता दें कि एनएचएआई हर वित्त वर्ष में टोल टैक्स बढ़ाता है। Fastag अनिवार्यता के बाद टोल टैक्स में बढ़ोतरी से ट्रांसपोर्टरों के साथ-साथ आम लोगों पर भी बोझ बढ़ेगा। सरकार के इस फैसले से आम लोगों के साथ-साथ ट्रांसपोर्टर्स भी परेशान नजर आ रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि पहले से ही वो पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से परेशान है ऐसे में टोल टैक्स में बढ़ोतरी से उनकी कमर टूट जाएगी।

दुर्गेश सिंह चौहान

contact or whatapp@9455511560

Click