48 वीं वर्षगांठ पर हुआ शिशु शिक्षा निकेतन पर वार्षिकोत्सव समारोह

35

कस्बे में शिशु शिक्षा निकेतन जूनियर हाई स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयेाजन किया गया। बच्चों द्वारा ऐसी मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिन्हे देखकर अच्छे अच्छे हैरत में पड़ गये। शिशु शिक्षा निकेतन जूनियर हाई स्कूल प्रबन्धक राजू सिंह व कार्यक्रम मुख्य अतिथि चौधरी सागर सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इसके बाद बच्चों ने भक्ति गीत पर आकर्षित प्रस्तुति दी। छात्रों द्वारा बुन्देलखण्ड की बुन्देली दिवाली नृत्य प्रस्तुति व छात्राओं ने केशरिया रंग पर निशा डांस कार्यक्रम को प्रस्तुत किया, मेरे घर श्री राम आएगें पुष्पा द्वारा प्रस्तुत किया गया,सोशल मीडिया पर बच्चों के भविष्य पर इन्ही छात्राओं ने सांस्कृतिक डांस कर अपनी नृत्यकला के रंग बिखेरे वार्षिकोत्सव में कार्यक्रम की शुरुआत कामनी,प्रिया, पलक,मंजू, ज्योति,आभा,ने सरस्वती वंदना से की इसके बाद कान्हा का मिलेगा, सहित अन्य कार्यक्रम भी हुए जिसमें नित्या,राशि,यशि,सुधांशु धीरेन्द्र आदि भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक व सहयोगी विद्यालय परिवार व रामकिशोर सिंह,मंयक तिवारी, गौरव पाण्डेय, राहुल,सुखराल सिंह, मुकेश, राजेन्द्र पालीवाल,बापू सर अंग्रेजी टीचर,धर्मेन्द्र,अमन,अरूण,सहित सभी नगरवासी उपस्थिति रहे |सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में कार्यक्रम को और भव्यता से मनाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सुशील त्रिपाठी जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ ने किया।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click