बेलाताल में एक महिला समेत दो लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

7793

प्रशासन ने बाजार बंद कराया , दोनों को कोविड केयर सेंटर बांदा भेजा गया

बेलाताल ( महोबा ) बेलाताल में दो और व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हरकत में आए प्रशासन ने आनन – फानन में बाजार बंद करा दिया। हाट बाजार का दिन होने के कारण बाजार में काफी भीड थी। कोरोना पाजिटिव की खबर फैलते ही बाजार में भगदड मच गई ..खरीदारी करने के लिए आए लोग उल्टे पांव भाग निकले।

कोरोना पाजिटिव पाए गए दोनों व्यक्तियों को बांदा मेडीकल कालेज भेज दिया गया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनेश पुत्र बाबूलाल सोनी मुहाल सर्राफा झंडा बाज़ार व गोमती पत्नी राजकुमार बजरिया जैतपुर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उच्च अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने पूरा बाजार बंद करा दिया है। आज साप्ताहिक हाट बाज़ार का दिन था अचानक बाज़ार बन्द होने से लोग यहां वहां भागते नज़र आये. दूसरी ओर मौके पर पहुंचे एसडीएम मो. अवेश , तहसीलदार सुबोध मणि शर्मा ने दिनेश और गोमती को एम्बुलेंस से मंडलीय कोविड केयर सेंटर मेडीकल कालेज बांदा रवाना कर दिया है।
गौरतलब है कि बेलाताल में इसके पहले दो युवक कोरोना पाजिटिव निकल चुके हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दो और पाजिटिव मामले सामने आने के बाद हरकत में आ गया है।

7.8K views
Click