मेडिकल स्टोर से 50 हजार रुपए की दिनदहाड़े लूट

1398

पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) । हिस्ट्रीसीटर अपराधी ने अन्य साथी बदमाशों के साथ मिलकर दिन दहाड़े एक मेडिकल स्टोर में धावा बोला और दुकान में तोड़फोड़ करते हुए पच्चास हजार रूपये की नगदी लूट ले गए। दिन दहाड़े हुई लूट की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। देखना यह है कि पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अपराधियों को पकड़ती है या हर बार की तरह इस मामले को भी रफा दफा कर देती है। मदुरी गांव के रहने वाले सुरेश कुमार कुशवाहा ने मुबाकरपुर गांव में मेडिकल स्टोर खोल रखा है। रविवार को दिन में 11 बजे बाइकों पर सवार लगभग चालीस युवक उसकी दुकान आ गए। सुरेश का आरोप है कि युवकों ने हांथो में अवैध असलहे ले रखे थे। दुकान में घुसकर युवकों ने सामान पलट दी तथा रूपयों की मांग की। आरोप है कि गल्ले में रखे पच्चास हजार रूपये बदमाश निकाल ले गए। सुरेश की सूचना पर पीआरवी पुलिस समेत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। सुरेश ने सातनपुर गांव निवासी अनुज तथा रामपुर गांव निवासी दिग्विजय सामेत चालीस अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।

1.4K views
Click