रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
ईश्वर ही रक्षा करें
गांव व मान्धाता बाजार में आने वाले लोगों की
आज संजय नगर तिराहे से लेकर पोस्ट ऑफिस मांधाता तक लगभग एक घंटे जाम लगा था
मोटर साईकिल वाले रोड पर गाड़ी खड़ी कर दिये थे पुलिस को आकर कर के कड़ी मशक्कत करनी पड़ी सूत्रों के अनुसार यस आई राजेश यादव को
पुलिसिंग भी करनी पड़ी
कुछ मोटरसाइकिलो को थाने भी ले जाना पड़ा फिर दौर की शुरूआत हुई छुटभैय्ए नेताओं की
शिफारिस की
ऐसे लोगों की वजह से ही कानून व्यवस्था को लागू
करने में हमेशा कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है यही हमेशा सभी सरकारों में देखने को मिल रही है अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ
943 views
Click