एक पहल: गांव के बाहर लगाया बोर्ड “प्रवेश निषेध”

1416
WhatsApp Image 2020-03-26 at 17.38.31

कौशाम्बी। सिराथू तहसील के दारानगर कसबे के लोगो ने बृहस्पतिवार से प्रवेश द्वार बाहरी लोगो की इंट्री पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। स्थानीय लोगो ने गांव में कई दिनों से बाहर रहे लोगो को घरो में इंट्री तभी दे रहे है जब अब स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र की जाँच रिपोर्ट निगेटिव पा रहे है।  ग्रामीणों की इस पहल से स्थानीय तहसील प्रशासन ने काफी राहत की सांस ली है | 

 
गौरतलब है कि Covid 19 के संभावित खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री ने पूरे देश को लॉक डाउन कर लोगो को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है | ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि कोरोना वाइरस अपनी तीसरे स्टेज में लोगो को सामूहिक रूप से फ़ैल कर निशाना बना सकता है | 
ग्रामीण इलाके में कोरोना का संक्रमण न हो सके स्थानीय स्तर पर नई पहल दारानगर के मुस्लिम इलाके सैय्यद बाड़ा से देखने को मिली है | लोगो ने खुद ही पहल करते हुए गांव के बाहर बाहरी लोगो के प्रवेश निषेध का बोर्ड लगा दिया है | ग्रामीणों मोहम्मद रशीद जैदी का कहना है कि उन्होंने यह फैसला गांव मोहल्ले के सभी आम लोगो की सहमति पर लिया है | इतना ही नहीं गांव के बाहर से आने वाले किसी भी परदेशी शख्स को बिना थर्मल जाँच स्वास्थ्य केंद्र से कराये नहीं आने का बोर्ड गांव के बाहर ही लगाया है | ग्रामीणों के बीच युवको की दो लोगो की टोली बनाई गई है जो घर घर जाकर लोगो को कोरोना के बचाव के उपाय बता रहे है | 

दारानगर कसबे से शुरू हुयी स्थानीय लोगो की इस मुहीम की जानकारी मिलने पर सिराथू के एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने काफी राहत की साँस ली है | उन्होंने बताया कि यदि हर गांव का व्यक्ति दारानगर के लोगो से प्रेरणा लेकर अपने अपने गांव में इसी तरह की व्यवस्था लागू कर ले तो प्रशासन का बोझ हल्का हो जायेगा | लाक डाउन का पालन कराने से बाकी बचे समय में अधिकारी अपने अपने क्षेत्रो में भ्रमण कर गरीब की ताली तक भोजन का इंतजाम कर सकेंगे |
1.4K views
Click