- भण्डारे में सबसे पहले कन्या भोज किया गया आयोजन
- कथा सुनने का लाभ श्रोताओं को तभी मिलेगा जब प्रसाद चखेंगे : महेश मिश्रा
लालगंज (रायबरेली)! मदईखेड़ा गांव में आयोजित मां कालिका देवी मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का समापन विशाल भण्डारे के साथ हुआ!
संयोजक महेश मिश्रा ने कहा कि सात दिन तक लगातार कथा सुनने का लाभ श्रोताओं को तभी मिलेगा जब सभी भक्त प्रसाद चखकर जायेंगे!भण्डारे में सबसे पहले कन्या भोज कराया गया! इसके बाद प्रसाद वितरण शुरू हुआ!
प्रसाद ग्रहण करने वालों में रामसेवक,रामसजीवन,सुनील पटेल,शिवबहादुर,अनूप पाण्डेय,राजनारायण पाण्डेय,बृंदाबन,श्रीनाथ यादव,रमन सिंह,प्रभुलाल,विष्णु कुमार मिश्रा,राजू मिश्रा,मुन्नूलाल मिश्रा,जयंती,दीपा आदि भक्तगण मौजूद रहे!
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
492 views
Click