सीएचसी क्षेत्र के एक और शिशु ने एंबुलेंस में आंखें खोली

4621

रायबरेली। सकुशल जच्चा और बच्चा को एंबुलेंस चालक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नारायणपुर निवासिनी सुनीता को प्रसव पीड़ा होने पर उनके पति सुमित कुमार ने अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की मदद ली।

आनन-फानन में पहुंची यूपी 32 बी जी 8931 (108) एंबुलेंस उसे बिठा अस्पताल चल पड़ी. किंतु रास्ते में ही प्रसव पीड़ा तेज होने पर चालक अंकित ईएमटी अखिलेश कुमार व साथ में आई एक महिला की मदद से सकुशल प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद जच्चा व बच्चा को सकुशल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

4.6K views
Click